ईश्वर का दर्शन इन्ही आखोसे किया जा सकता है |

One can witness the immortal through these mortal eyes.
ईश्वर की वाणी इन्ही कानोंसे सुनी जा सकती है|

Gods words need the Faith of man to hear his will.
ईश्वर का दर्शन तथा ईश्वर ज्ञान यह अर्थात ही भिन्न है |

Witnessing the glory of God is not the same as knowing of his glory.
"निष्काम कर्म करते रहें तो ईश्वर प्राप्ती निच्छित होगी" |

Dedicated work is divine worship.
ईश्वर ने जो कार्य मुझे सोंपा है वह उसके सेवक के नाते ही मैं कर रहा हु |

Serving his devotees is doing God’s work.
जिसने आपको जिम्मेदारी सोंपी है वही उसे निभवा भी लेगा |

The giver of the obligation is the executor of the resolution.
दुनिया मै कुछ भी असंभव नहीं |

In God’s infinity, there is no impossibility.
ईश्वरकृपा से आपका कल्याण होगा |

With God’s benevolence, you will arise, awaken and aspire to be fee.
चिंता न करे |

Worry not, meditate upon the Lord.
कर्त्यव्य बुध्दि से कार्य करें |

Be a man of duty, be a Karma Yogi.
प्रेम के लिये ही प्रेम करे |

Love the world selflessly to know the Love.
ईश्वर पर पूर्ण निष्ठा रखें |

Your Trust in God is your Faith.
उतरोतर आत्मशुद्धि करते हुवे ईश्वरतुल्य बनने का प्रयत्न करें |

Purification of the Soul is God - realization.
क्षणिक सुख की अपेक्षा न करते हुए चित़सुख की अपेक्षा करे |

Don’t aspire for a moment’s joy when eternal joy is so near.
ईश्वर अपने अनन्य भक्त को कभी कोई कमी नहीं होने देता |

The eternal Father in Heaven never forsakes any of his children.
ईश्वर का होई भी कार्य अविचार का नहीं होता |

Acts of God are never casual.
आप जो मांगेगे वह देने के लिये वह सदेव तैयार है |

God will provide all that you need.
मांगना ही है तो अखंड सुख मांगे |

If I have to ask the Almighty for a favour, why not ask for the grace of eternal joy and peace.
मुझपर विश्वास रखें मुझपर रखा विश्वासही आपकी सारी इच्छाएँ पूरी करेगा |

Believe in me. Your wishes are accomplished through me.
सारी जिम्मेदारी मुझपर डाल दें |

Let me be responsible for your success.
मेरे पास ठोस ऐसी यदी कोई पूंजी है तो वह मात्र एक ही - "आत्मविश्वास" |

If I have a personal treasure then it is nothing but self- confidence.
जगत की प्रतेक प्रत्येक व्यक्ति यह ईश्वरांश है |

God resides us in all.
अनुभव से जो मान्य होगा उसीपर विश्वास रखें |

Let this God-experience guide your life.
कर्त्यव्यनिष्ठा रखें |

Do your duty for that is your Dharma.
ईश्वर दयालू है |

God is benevolent.
पश्चात्ताप से कई अपराध नष्ट होते है |

Repentance will help you absolve your sins.
एक ही ईश्वर जगतस्वरुप से सजा हुवा है |

The Universe belongs to the one and only - God.
आप भक्तिभाव से जो करेंगे वह भगवान मान्य करेंगे |

Your devotion will bring God’s benediction.
जितना आपको संभव हो उतना केवल प्रेम ही करें |

Love all and you will know God.
केवल सुखप्राप्प्ती यह धेय्य नहीं होना चाहिये |

Happiness is not your goal. Find eternal joy and peace.
सुख शांति एवं समृद्धि के लिए नित्य अग्निहोत्र करें |

Perform Agnihotra for Peace Prosperty & Happiness.

अग्निहोत्र

अग्निहोत्र यह 'अग्नि' के माध्यम से वातावरण शुद्धि की एक अदभूत प्रक्रिया है | अग्निहोत्र के निश्चित परिणाम कुछ सूक्ष्म वैज्ञानिक तत्वों से जुडी एकही साथ होनेवली क्रियाओं के कारण प्राप्त होते हैं, जैसे विशिष्ट मंत्रो के उच्चारण से उत्पन्न होनेवली कंपनलहारो का वातावरण एवं मन पर होने वाला अनुकूल परिणाम, विशिष्ट भौमितिक आकार के पिरॅमिड सदृश्य पात्र से उत्सर्जित होनेवली ऊर्जा एवं, औषधी गुणों से संपन्न पदार्थीं के ज्वलन से होनेवले हितकारक परिणाम तथा नैसर्गिक तालचक्रों का प्रभाव, ईत्यादी | अग्निहोत्र विधी मे इन तत्वों को यह साज इस तरह से चढाया गया है जिससे की अपूर्व एसी शुद्धता एवं आरोग्यजनक स्तिथी की उच्चतम ऊँचाई हासील की जा सके |

Agnihotra

Agnihotra is a process of purification of the atmosphere with the agency of element 'Fire'. The positive effects of Agnihotra are the outcome of simultaneous functioning of many subtle scientific principles. Such as, effect of chanting of specific sounds on the atmosphere and mind. energies emanating from geometrically perfect, special shape of a pyramid, purifying effect of burning of medicinal ingredients, effects of bio-rhythms etc. In the process of Agnihotra these factors are harnessed to give rise to an unparalleled purfiying and healing phenomenon.